Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में अराजकता, संघ कार्यालय पर पथराव, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी घटना के बारे में

डीएन ब्यूरो

शाहजहांपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के द्वार पर एक व्यक्ति को पेशाब करने से मना किये जाने के बाद , उक्त स्थान पर अराजकता फैल गई और कुछ लोगों ने कार्यालय पर पथराव किया तथा गोलियां चलाईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर पथराव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर पथराव


शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के द्वार पर एक व्यक्ति को पेशाब करने से मना किये जाने के बाद , उक्त स्थान पर अराजकता फैल गई और कुछ लोगों ने कार्यालय पर पथराव किया तथा गोलियां चलाईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को  बताया कि बुधवार रात थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित संघ के कार्यालय के द्वार पर एक व्यक्ति ने पेशाब कर दी थी, इसका विरोध किए जाने पर व्यक्ति के साथ मौजूद तीन चार लोगों ने अभद्र बर्ताव किया।

यह भी पढ़ें | संघ कार्यालय के द्वार पर एक व्यक्ति ने पेशाब की; तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच कमेटी गठित

कुमार ने बताया कि कुछ देर में आरोपियों के पक्ष में कम से कम 50 लोग वहां पहुंच गए और उनके तथा संघ कार्यकर्ताओं के बीच बहस शुरू हो गई।

पुलिस ने बताया कि संघ पदाधिकारी रवि मिश्रा ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कार्यालय के कर्मचारियों पर पथराव किया और उन पर गोलीबारी की, इस दौरान तीन कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें | ट्रक की चपेट में आने से एक दूध विक्रेता की हुई मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

कुमार ने बताया कि मिश्रा की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद, तथा 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनमें से शशांक गुप्ता, शिवांक गुप्ता एवं मुकेश गुप्ता नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और घटनास्थल पर पूर्ण रूप से शांति है।










संबंधित समाचार