Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी बोले, नौ वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत नौ वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत नौ वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जारी यहां एक सरकारी बयान के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''बदलते हुए भारत ने विश्व में अपने सामर्थ्य का परिचय दिया है। अमृत काल के प्रथम वर्ष में दुनिया के 20 बड़े देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता भारत को प्राप्त होना तथा नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन इसी श्रृंखला का हिस्सा है।''
उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार जनपदों-वाराणसी, लखनऊ, आगरा तथा गौतमबुद्धनगर में जी-20 की 11 बैठकें आयोजित की गयीं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों की मेजबानी से उत्तर प्रदेश को दुनिया के सामने 'ब्रांड उत्तर प्रदेश' प्रदर्शित करने का एक बड़ा और व्यापक अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, इतिहास, रहन-सहन, खान-पान, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, प्रौद्योगिकी, डिजिटल इंडिया, कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग, पिछले छह वर्षों में प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की गई।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र की ‘डबल-इंजन’ की सरकार की उपलब्धियों को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री के ‘टीम इण्डिया’ दृष्टि से सहकारी संघवाद की अवधारणा साकार हो रही है। मध्य क्षेत्रीय परिषद सहकारी संघवाद को सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी।''
उन्होंने कहा, ‘‘सहकारी संघवाद की एक अभिव्यक्ति क्षेत्रीय परिषद भी है। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने कुशल नेतृत्व प्रदान करते हुए क्षेत्रीय परिषदों को सक्रिय किया है।''
योगी ने कहा कि ‘सहकारिता से समृद्धि’ योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश में प्राथमिक सहकारी समितियों में एक से 30 सितम्बर तक विशेष रूप से चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 28 लाख 84 हजार 684 लोगों ने समितियों की सदस्यता ग्रहण की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर का बनाकर देश को दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति बनाने का है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश अगले पांच वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का आकार देने की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाये जाने में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है।
यह भी पढ़ें |
G20 Summit: CM योगी ने जी20 शिखर सम्मेलन को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी के लिए कही ये बात
उन्होंने किसानों, कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न बिंदुओं पर राज्य सरकार की विगत छह वर्षों में उपलब्धियों को सिलसिलेवार गिनाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कायम अमन-चैन को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले तत्वों के विरुद्ध सजग प्रशासन द्वारा त्वरित कानूनी कार्यवाही किए जाने से समाज में सकारात्मक संदेश गया है। उन्होंने कहा कि माफिया तथा पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में विगत पांच वर्षों में लगभग 40 लाख छात्र नामांकन की अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है। योगी ने कहा कि 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूल तक लाना राज्य सरकार का संकल्प है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी 18 मण्डलों में 1200 करोड़ रुपये के निवेश से अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में 18,000 पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व अनाथ बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा (प्रत्येक विद्यालय में 1000) सुविधा प्रदान की जा रही है।