यूपी के मुख्यमंत्री योगी का सांसद पद से इस्तीफा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने के बाद अपने लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार आज उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने के बाद अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। योगी आज ही अपने पहले विदेशी दौरे पर म्यांमार के लिए भी रवाना हो रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ की यह पहली विदेश यात्रा है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
गोरखपुर के सांसद के रूप में इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री योगी को यूपी विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है। जल्द ही सीएम योगी यूपी में चुनाव लड़ेगे और विधानसभा सदस्य बनेंगे। जो किसी मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के लिए वैधानिक तौर पर अनिवार्य है। सीएम योगी ने अपनी इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंपा। लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी जैसा कहेगी वैसा ही करूंगा।
यह भी पढ़ें |
जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य !
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं।