Uttar Pradesh: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी सिपाही निलंबित
शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज किया गया है। सुभाषनगर थाने के आरोपी सिपाही शाहनवाज को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी सिपाही निलंबित (प्रतीकात्मक छवि)](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/27/uttar-pradesh-constable-accused-of-rape-on-the-pretext-of-marriage-suspended/658c2dc6a6a0b.jpg)
बरेली: शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज किया गया है। सुभाषनगर थाने के आरोपी सिपाही शाहनवाज को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि मंगलवार को सुभाषनगर के आरक्षी शाहनवाज के विरूद्ध एक शिकायत मिली थी और शिकायतकर्ता ने उक्त आरक्षी के विरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें |
एटाः शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी
उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही आरक्षी शाहनवाज के खिलाफ भादंसं की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला का आरोप है कि शाहनवाज ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
भाटी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें |
बरेली: पीड़िता की फरियाद नहीं सुनने वाले दरोगा को एसएसपी ने कर दिया निलंबित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला