उत्तर प्रदेश क्राइम: भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में 20 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लाठियों, ईंटों और धारदार हथियारों से हमला किया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यूपी के भदोही में भीषण सड़क हादसा, खड़े टैंकर में पीछे से जा घुसी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत
पुलिस के अनुसार, झड़प के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए।
बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के कम से कम 20 लोग घायल हो गए। इस घटना के सिलसिले में पांच महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: भदोही में मसूम बच्चियों से हवस का शिकार बनाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंद्रपुर गांव में बंगाली यादव और रामचंद्र यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर झड़प हुई।