Uttar Pradesh: बागपत में फंदे से लटका मिला मुख्य आरक्षी का शव, पुलिस को आत्महत्या का अंदेशा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाने में तैनात मुख्य आरक्षी का शव शुक्रवार को थाना परिसर स्थित उसके सरकारी आवास में मिला है । पुलिस ने यह जानकारी दी।
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाने में तैनात मुख्य आरक्षी का शव शुक्रवार को थाना परिसर स्थित उसके सरकारी आवास में मिला है । पुलिस ने यह जानकारी दी।
छपरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि रत्न ने बताया कि मुख्य आरक्षी अमर राणा (35) का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह घटना आत्महत्या की लग रही है।
यह भी पढ़ें |
Kidnapping in UP: यूपी में फिर सनसनी, एक करोड़ की फिरौती के चलते बागपत के व्यापारी का अपहरण
एसएचओ ने बताया कि सहारनपुर निवासी अमर राणा वर्ष 2006 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था और हाल में उसकी तैनाती छपरौली थाने में हुई थी।
उन्होंने कहा कि घटना का अभी कोई कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में पादरी पर 11 साल की मासूम बच्ची से रेप का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर पुलिस द्वारा मौके की वीडियोग्राफी कराई गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।