Uttar Pradesh: सोनभद्र में मूसलाधार बारिश से सड़क पर गिरा मलबा, अनपरा-वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग बाधित

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार रात भारी बारिश के कारण रोड जाम होने से आवाजाही बाधित हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मूसलाधार बारिश से मुख्य मार्ग बाधित
मूसलाधार बारिश से मुख्य मार्ग बाधित


सोनभद्र: मानसून के दस्तक के बाद पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बरसात का असर सोनभद्र में भी देखने को मिल रहा। शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बरसात से पहाड़ी मलबा मुख्य मार्ग पर ढह गया जिससे अनपरा एवं वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग बाधित हो गया। जिससे भाट क्षेत्र से अनपरा एवं अन्य जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार रात को हुई बारिश से म्योरपुर ब्लाक के पडरी गांव के किसानों के खेत में बंधी टूटने से करीब 4 एकड़ फसल बर्बाद होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: आदिवासी विकास मंच ने समस्या को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के चोपन कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

पहाड़ से मलबा गिरने से रोड जाम 

शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बरसात ने खजुरा गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया। सड़क पर पहाड़ी मलबा ढहने से आवागमन बाधित हो गया। लोग किसी तरह पैदल चलकर सड़क पार कर रहे हैं।

मलबा रोड पर आने से जनजीवन अस्तव्यस्त

चार पहिया वाहनों एवं मोटरसाइकिल को आने -जाने में असुविधा हो रही है। तकरीबन 20/30 हज़ार की आबादी इस मार्ग पर निर्भर है जिन्हें खासा मुसिबत झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में सिपाही ने खाया कीटनाशक पदार्थ, महकमे में मचा हड़कंप










संबंधित समाचार