Uttar Pradesh: अंगीठी से झोपड़ी में आग लगने पर वृद्ध महिला की मौत
पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंगीठी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंगीठी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बिलसंडा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गौहनिया गांव में देवकी देवी (92) खेत में झोपड़ी बनाकर रहती थी। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह परिवार से अलग रह रही थी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: आग लगने से परिवार के आगे जीविका का संकट, रोजी रोटी भी मुश्किल में
यह भी पढ़ें: झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम महिला ने ठंड से निजात पाने के लिए अंगीठी जलाई थी, जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज लपटों को उठता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में झुग्गी में आग लगने से 2 बच्चों की जलकर मौत, 4 लोग झुलसे
कुमार ने मुताबिक दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान महिला की आग में झुलसकर मौत हो गई।