Uttar Pradesh: गोरखपुर में पंक्चर की दुकान में धमाका, इलाके में दहशत
यूपी के खजनी में सोमवार सुबह एक पंक्चर की दुकान में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ख़जनी (गोरखपुर): ख़जनी थाना क्षेत्र के कटघर तिराहे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक पंक्चर की दुकान में एयर टैंक फट गया जिससे पंचर बनाने वाला एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शख्स की हालत गंभीर बतायी जा रही है। धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कटघर तिराहे पर सलीम हुसैन की पंचर बनाने की दुकान है। सोमवार की सुबह वह पंचर बना रहा था। इस दौरान उसकी हवा टंकी में हवा कम थी। वह पम्प स्टार्ट कर टंकी में हवा भर रहा था कि अचानक टंकी फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि सलीम के हाथों के पचखडे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में सलीम को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फिलहाल सलीम की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Fraud in Fatehpur: जालसाजों ने शख्स को ऐसे लगाया हजारों का चूना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। सलीम के हाथों से खून बह रहा था।
इस हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 15 घायल
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि टंकी में किस वजह से विस्फोट हुआ। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।