Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज
रायबरेली के ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग पर एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग पर एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मजदूर को बुलाकर ले गया युवक उसे सीएचसी में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने मजदूर की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए।
जानकारी के अनुसार हसनगंज मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी अनूप कुमार दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार को नगर के अकोढ़िया रोड के रहने वाले पुत्तन यादव और अंकुश यादव दो लोग उसे घर से बुलाकर रेलवे क्रासिंग के निकट एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी के लिए ले गये थे।
यह भी पढ़ें |
Rae Bareli: मामूली बात पर कलयुगी बेट ने वृद्ध मां को उतारा मौत के घाट
बताते हैं कि वही लोग दोपहर अनूप को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वो लोग सीएचसी में शव को छोड़कर फरार हो गये।
जानकारी मिलने पर सीएचसी पहुंचे परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। मृतक के भाई श्रीराम ने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं। उल्टी किये जाने की बात भी सामने आई है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कहकर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए थे।
यह भी पढ़ें |
Fire Broke Out in Rae Bareilly: बैंक में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर खाक
ऊँचाहार कोतवाल संजय कुमार का कहना इस मामले में परिजनों की शिकायत पर आज शनिवार को उत्तम यादव व उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेजी गई है। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।