Fatehpur: यूपी एसटीएफ ने डीसीएम में भरी 995 पेटी देसी शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब से भरी एक डीसीएम गाड़ी जब्त की है। इसके साथ ही गाड़ी के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।



फ़तेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब से भरी एक डीसीएम गाड़ी जब्त की है। 

इसके साथ ही एसटीएफ ने डीसीएम गाड़ी से 995 पेटी अवैध शराब के साथ चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए अवैध शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, जानिए शातिरों का काला कारनामा

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश से अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार के लिए जा रही थी। कल्यानपुर थाना इलाके में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर डीसीएम गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने डीसीएम गाड़ी से 995 पेटी अवैध शराब के साथ चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया है।

बरामद की गई अवैध शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार,अपराधों पर नियंत्रण को लेकर कही ये अहम बात










संबंधित समाचार