Uttar Pradesh: महराजगंज में बाढ़ का कहर जारी, थरवरिया टोला में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों को बचाने में जुटी एनडीआरएफ की टीम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बाढ़ का कहर इस वक्त भी जारी है। कई गांवों और टोला में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जानिए वहां के ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनडीआरफ  द्वारा बचाव अभियान जारी
एनडीआरफ द्वारा बचाव अभियान जारी


महराजगंजः जनपद में रोहिन नदी द्वारा बाढ़ का कहर जारी है। आज सदर तहसील के चेहारी गाँव के थरवरिया टोला में बाढ़ का पानी घुस गया है। इस गांव के एक तरफ रोहिन नदी है और दूसरी तरफ रोहिन नदी की दूसरी शाखा होने के कारण थरवरिया टोला पूरी तरह पानी से घिर गया और लगातार रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण के घरों में पानी घुस गया। 

राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम

इस कारण लोगों के नेटवर्क संपर्क भी टूट गए हैं। इस पर एसडीएम सदर साई तेजा सीलम द्वारा तत्काल एनडीआरफ की स्थानीय इकाई को सूचित किया गया और जरूरी निर्देश दिए गए। एसडीएम सदर द्वारा सूचना और जरूरी निर्देश प्राप्त होते ही बिना समय गवाएं एनडीआरफ की इंडिया रेड टीम  डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में  घटनास्थल पर पहुंची, जहां तहसीलदार सदर पहले से ही उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | Flood in UP: महराजगंज में नालों और नदियों ने धारण किया विकराल रूप, कई क्षेत्र और गांव संकट में, देखिये बाढ का डरावना वीडियो

 उनसे जानकारी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एनडीआरएफ टीम ने उस टोले  पर पहुंचकर 19 लोगों को सुरक्षित निकाला और उन्हें प्रशासन द्वारा निर्धारित आश्रय स्थल के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj Flood: यूपी के महराजंगज में बाढ़ का कहर जारी, कई गांवों का संपर्क कटा, देखिये वीडियो बाढ़ से किस तरह जूझ रहे लोग










संबंधित समाचार