Uttar Pradesh: प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में बीमारी ठीक करने तथा अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कौशांबी: जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में बीमारी ठीक करने तथा अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैंता गांव में बीमारी ठीक करने और अन्य कई प्रलोभन देकर गरीब ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापा मारा।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के कौशांबी इंसानियत शर्मसार, चार माह की मासूम बच्ची से छेड़छाड़
उन्होंने कहा कि लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने के आरोप में महाराज सरोज, उमाकांत मौर्य, महेंद्र कुमार तथा वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे गांव के भोले-भाले लोगों को बीमारी ठीक करने तथा जीवन स्तर बेहतर बनाने का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के लिये सभाएं आयोजित करते थे।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण संबंधी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।