यूपी के विश्वविद्यालयों की इस स्थित को लेकर राज्यपाल ने जतायी बड़ी चिंता, दिये जरूरी निर्देश

डीएन ब्यूरो

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह समेत अन्य विषयों को लेकर आयोजित बैठक में राज्यपाल ने यूपी के विश्वविद्यालयों को लेकर एक बड़ी चिंता जतायी है। पढिये पूरी खबर..

बैठक को संबोधित करतीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
बैठक को संबोधित करतीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल


लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह समेत विश्वविद्यालय की समस्याओं के समाधान के समाधान की दिशा में आयोजित बैठक में राज्यपाल राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राज्य सरकार पर बोझ ने बने और आत्मनिर्भर बनकर अपने आय से साधन तलाशें। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

राज्यपाल ने नैक में 'ए' ग्रेड विश्वविद्यालय न होने पर जताई चिंता

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) मूल्यांकन के 'ए' ग्रेड में प्रदेश का कोई भी विश्वविद्यालय न होने पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों से इस क्षेत्र में तेजी के साथ काम करने को भी कहा। गौरतलब है कि गोरखपुर समेत राज्य के कई विश्वविद्यालय पिछले कुछ दिनों से नैक मूल्याकंन में स्थान पाने की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं। राज्यपाल ने इस दिशा में जरूरी काम करने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें | प्रदेश में खस्‍ताहाल कानून व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍यपाल से मिले अखिलेश यादव, योगी सरकार पर जोरदार हमला

बैठक में शामिल अधिकारी

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी एक दिन विश्वविद्यालयों के कुलपति से मिलें और उनकी  समस्याओं को सुने। इसके अलावा विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी वे कार्य करने की सोचें। 
 










संबंधित समाचार