Uttar Pradesh: सड़क पर नमाज पढ़ना पड़ा भारी, 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इमाम गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जिले में सड़क पर कथित तौर पर जुमे की नमाज अदा करने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क पर नमाज पढ़ते लोग
सड़क पर नमाज पढ़ते लोग


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में सड़क पर कथित तौर पर जुमे की नमाज अदा करने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर इलाके में मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में शनिवार रात मस्जिद के इमाम मौलाना नसीम और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने लिया ये एक्शन

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

सिंह ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की मदद से वहां मौजूद लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार