Uttar Pradesh: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में बुधवार को बेलगाम पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे आने से दो मजूदरों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर में भयानक सड़क हादसा
फतेहपुर में भयानक सड़क हादसा


फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। गौती पुल के पास खाद्य से भरी एक तेज बेलगाम पिकअप गाड़ी (Pickup Vehicle) अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसके नीचे दबने से दो मजदूरों (Laborers) की मौके पर मौत (Dead) हो गई। जबकि चालक सहित करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप गाड़ी के नीचे दबे घायल मजदूरों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र (Sultanpur Ghosh police station area) के गौती पुल के पास का है। मृतकों की पहचान पंछी लाल पासवान पुत्र बुद्धा पासवान 30, ज्ञान सिंह पटेल पुत्र कल्लू 45 वर्ष को रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बदायूं में मजदूरों को ले जा रही ट्रॉली पलटी, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि पिकअप गाड़ी में खाद्य और चोकर भरा था। गाड़ी कौशाम्बी जिले से अफोई से प्रेम नगर की तरफ जा रही थी इस दौरान मोहम्मदपुर गौती गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान 2 मजदूर पिकअप के नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई। 

मजदूर को कौशाम्बी के लिए किया रेफर 
हादसे में धर्मेंद्र साहू 28 वर्ष, भोधर 42 वर्ष, झुरी गौतम सहित कुल 7 मजदूर घायल हुए है जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से डॉक्टर ने सभी को कौशाम्बी के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। 

खबर अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार