Uttar Pradesh: सोनभद्र में मासूम से हैवानियत, 3 दिन बाद दरिंदा गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र में मासूम से दुष्कर्म को आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) के आरोपी (Accused) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपी के खिलाफ मुकदमा(Case) दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के वारदात अनुसार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र (Duddhi Kotwali area) के एक गांव की है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बाराबंकी में दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट
पीड़िता के गांव का निवासी है आरोपी
जानकारी के अनुसार एक सितंबर को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 4 की 8 वर्षीय बच्ची (8 Year old Girl) अपने घर के पास गांव के अन्य बच्चों के साथ दोपहर में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी और राजमिस्त्री का काम करने वाला आरोपी मासूम को बहला फुसला कर अपने पट्टीदार के घर ले गया और मासूम के साथ हैवानियत करने लगा। बच्ची शोर मचाने लगी तो आरोपी ने बच्ची के मुँह में कपड़ा ठूस दिया। इससे बच्ची बेहोश हो गयी।
होश आने पर बच्ची किसी तरह रोते हुए अपने घर पहुंची। बच्ची के मां-बाप ने जब रोने का कारण पूछा तोबच्ची ने परिजनों को आप बीती सुनाई। घटना के बाबत सुनकर बच्ची के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें |
बलिया: किशोरी से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
पीड़िता के परिजन 01 सितंबर की शाम दुद्धि कोतवाली पहुंचे। पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ में हुए दुष्कर्म की वारदात को लेकर लिखित तहरीर दी। परिजनों की तारीफ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस का बयान
घटना के बाबत सीओ दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही 2 सितंबर को तहरीर के आधार पर आरोपी रामखेलावन के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(2), 351(3) और पाक्सो एक्ट की धारा 5 एम और 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। दुद्धि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।