कानपुर: तमंचे चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गैर जनपद से तमंचा चुराकर दूसरे जनपदों में मंहगे दामों पर बेचता था।
कानपुर: कल्याणपुर पुलिस ने तमंचे चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के लोग गैर जनपद से इस धंधे में शामिल कुछ शातिर लोगों के साथ मिलकर तमंचा चुराकर दूसरे जनपदों में मुंह मांगे दाम पर बेच देते थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एक बाइक में दो युवक सवार हैं जिनके हाथ मे तमंचा है। जिसके बाद कल्याणपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मौके पर उस स्थान पर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: पुलिस की गिरफ्त में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने वाला गिरोह
यह भी पढ़ें |
कानपुर: मंदिर में दर्शन करते समय महिलाओं का अश्लील विडियो बनाने वाला पुजारी गिरफ्तार
जब तक युवक भागने की कोशिश करते तब तक पुलिस ने घेराबन्दी कर दोनों को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग कानपुर देहात झींझक मंगलपुर में रहने वाले मंजू राजपूत से तमंचा ले कर आते थे और कानपुर शहर में इन्हें अच्छे दामो पर बेंच देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम वरुण राजपूत, और अजीत दिवाकर कानपुर निवासी बताया। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे जिन्हें ये बेचने आये थे और मोटर बाइक बरामद की है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों पर कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।