महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्रधानाध्यापक के आत्महत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा में तैनात प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा ने रविवार की रात को आत्महत्या कर ली थी। शव के पास एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें तीन लोगों के ऊपर पैसे को लेकर लेन-देन के मामले में प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप का जिक्र किया गया था।
सुसाइड नोट के अनुसार मृतक ने तीन लोगों से कुल मिलाकर दो लाख रुपए लिए थे। उसके बदले में उसने कुल सात लाख साठ हजार रूपए दिए लेकिन पैसे देने वाले लोग लगातार और पैसे की डिमांड कर रहे थे। न देने पर धमकी भी दे रहे थे और जीना हराम कर रखे थे। जिससे तंग आकर मास्टर ने आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें: प्रधानाध्यापक ने सूदखोरों से तंग आकर अपने ही विद्यालय में की आत्महत्या, मची सनसनी
तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: कोठीभार पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, न्याय के लिए पहुंचे युवक की जमकर की पिटाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रधानाध्यापक की पत्नी की तहरीर पर बृजमनगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर नंबर 0190 है, जबकि भादस 1860 एक्ट के तहत धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: सूदखोरों के उत्पीड़न से प्रधानाध्यापक आत्महत्या मामले में तीन के ख़िलाफ़ एफआईआर
आरोपियों के नाम
- तेज प्रताप सिंह, पिता का नाम रामनारायण सिंह, निवासी महदेवा थाना बृजमनगंज
- रानू सिंह, पिता का नाम कमल किशोर सिंह, निवासी महदेवा थाना बृजमनगंज
- रविन्द्र सिंह, पिता का नाम सूर्यनारायण सिंह, निवासी उटापार थाना उसका बाजार,सिद्धार्थनगर
यह भी पढ़ें: टीचर सुसाइड केस में पीड़ित परिवार बोला- तीनों आरोपियों को मिले फांसी की सजा
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
पुलिस के हाथ खाली
पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर रही है। मामले को बीते 36 घंटे हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। इस मामले में बृजमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों और उनसे संबंधित रिश्तेदारों के यहां दबिश डाली जा रही है। जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।