Uttar Pradesh: कौशांबी में किशोरी में आपत्तिजनक तस्‍वीरें हुई वायरल, पीड़िता ने फंदे से लटटकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा अपनी निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने से आहत 17 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

किशोरी ने आत्महत्या की
किशोरी ने आत्महत्या की


कौशांबी: कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा अपनी निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने से आहत 17 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। 

किशोरी ने बृहस्पतिवार को अपने कमरे में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

परिजनों ने आरोप लगाया कि जब बृहस्पतिवार की दोपहर को परिवार के सदस्य युवक द्वारा आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक करने की शिकायत करने उसके घर गए तो उसने और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है जो किशोरी से छेड़छाड़ भी करता था।

यह भी पढ़ें | Noida Suicide News: किशोरी ने घरेलू विवाद के कारण उठाया यह खतरनाक कदम, जानें क्या किया

पुलिस ने बताया कि जब किशोरी के परिवार ने जय सिंह के परिवार से इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा करना), 354 (सी) (ताक-झांक), 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा को भंग करने से इरादे से शब्द, इशारे का इस्तेमाल) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।










संबंधित समाचार