Uttar Pradesh: रामपुर में हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले तीन दिन से हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद शनिवार को अन्य इलाकों में शांति रही लेकिन रामपुर सुलग उठा।
रामपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले तीन दिन से हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद शनिवार को अन्य इलाकों में शांति रही लेकिन रामपुर सुलग उठा।
यह भी पढ़ें: बहराइच में 38 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
यूपी में शुक्रवार की नमाज के लिये की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Rampur: Police used tear gas shells against protesters after they pelted stones during protest against #CitizenshipAmendmentAct, earlier today. pic.twitter.com/IHF1cYa3OM
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी ,इसके बावजूद उलेमाओं ने लोगों को प्रदर्शन के लिये घरों से निकलने का आहवान किया । उलेमाओं के आहवान के बाद हजारों की संख्या में लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए। इदगाह के पास इकट्ठा होकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में उमड़ा जन सैलाब, दिन-रात हो रहा प्रदर्शन