Uttar Pradesh: लखनऊ में बीच सड़क पर पड़ी मिली पिस्टल, फायरिंग की आवाज़, पुलिस के लिए बनी पहेली, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया एक मामला पुलिस के पहेली बन गया है। इसके अलावा इस मामले ने अवैध हथियारों से जुड़ा बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में बीच सड़क पर पड़ी मिली पिस्टल
लखनऊ में बीच सड़क पर पड़ी मिली पिस्टल


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 चौराहे से गुजर रह राहगीरों में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां बीच सड़क पर एक पिस्टल पड़ी मिली। बताया जाता है कि पिस्टल गिरने के दौरान वहां फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के लिये ये मामला एक पहेली बन गया है।  

यह भी पढ़ें | UP: लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में ईनामी काशिफ़ समेत 9 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचे बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सड़क पर पड़ी मिली अज्ञात पिस्टल देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। 
 
पुलिस इस मामले की में जुटी हुई है कि आखिर ये पिस्टल किसकी है और यहां कैसे आई। इस मामले में उत्तर प्रदेश समेत राजधानी लकनऊ में बढ़े रहे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे पर फायरिंग, केस में नया ट्विस्ट, साजिश के तहत आयुश ने खुद पर चलवाई गोली, जानिये वजह










संबंधित समाचार