UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अब 25 व 26 अक्टूबर को, बोर्ड सतर्क

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 18 व 19 जून को रद्द की गई सिपाही भर्ती परीक्षा और आरक्षी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रोन्नति बोर्ड भर्ती परीक्षा को लेकर इस बार पूरी तरह से सतर्क है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

यूपी सिपाही भर्ती  और आरक्षी की ऑफलाइन लिखित परीक्षा शामिल होते परीक्षार्थी (फाइल फोटो)
यूपी सिपाही भर्ती और आरक्षी की ऑफलाइन लिखित परीक्षा शामिल होते परीक्षार्थी (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा और आरक्षी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 18 व 19 जून को हुई सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) और आरक्षी सीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 को जिस परीक्षा को रोक दिया गया था वह अब 25 व 26 अक्टूबर होगी। इन पदों पर प्रदेश के 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

जिसके बाद प्रश्नपत्रों के लीक होने और परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। परीक्षा के रद्द होने से इसमें बैठे 10 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हुए थे। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद से ही परीक्षा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी थी।     

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

यूपी पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल के दौरान दौड़ लगाते युवा (फाइल फोटो)

अब प्रोन्नति बोर्ड का कहना है कि रद्द की गई यह परीक्षा अब 25 से 26 अक्टूबर को फिर से आयोजित किया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह परीक्षा को लेकर बिल्कुल निशचिंत रहे और इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

इसलिए परीक्षार्थी किसी भी असामाजिक तत्व व परीक्षा को लेकर ध्यान भटकाने वाले संदिग्धों से दूरी बनाकर रखे साथ ही उन्हें अगर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो वह प्रोन्नति बोर्ड को इस बारे में जल्द सूचित करें।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार