Uttar Pradesh: नोएडा में रिक्शा चालक ने बच्ची को मारी टक्कर, मौत

डीएन ब्यूरो

नोएडा जिले के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची को अज्ञात रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिक्शा चालक ने  बच्ची को मारी टक्कर (प्रतीकात्मक छवि)
रिक्शा चालक ने बच्ची को मारी टक्कर (प्रतीकात्मक छवि)


नोएडा: जिले के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची को अज्ञात रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Noida: सड़क हादसे में घायल आठ साल के बच्चे की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बृहस्पतिवार को बताया कि छीजारसी कॉलोनी के अकरम अंसारी ने देर रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी साजिया परवीन घर के बाहर खेल रही थी, तभी पानी ले जाने वाले एक ई-रिक्शा के चालक ने तेजी से और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बेटी को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ई-रिक्शा चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार