Uttar Pradesh: देवरिया में कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम से होगी सड़क, सियाचिन में अफसर की मौत से क्षेत्र में भारी शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सिंह देवरिया जिले के रहने वाले थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सिंह देवरिया जिले के रहने वाले थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कैप्टन सिंह के परिजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कैप्टन सिंह के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखे जाने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कैप्टन सिंह के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ हैं और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की एक घटना में कैप्टन सिंह की मौत हो गई थी जबकि तीन सैनिक घायल हो गये थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर योगी ने दी श्रद्धाजंलि