Uttar Pradesh: कन्नौज में आवास योजना के नाम पर गोरखधंधा, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आवास योजना के नाम पर गोरखधंधा
आवास योजना के नाम पर गोरखधंधा


कन्नौज: यूपी के कन्नौज में आवास योजना के नाम पर बड़ी धांधली सामने आयी है। छिबरामऊ क्षेत्र के खानपुर ग्राम पंचायत में गरीबों के लिए चल रही आवास योजना में प्रधान और सचिव खुलेआम इन गरीबों का शोषण कर रहे हैं। ग्राम प्रधान और सचिव अधिकारियों की सह पर इस योजना का लाभ लेने के लिए खुलेआम दक्षिणा देने का दबाव डाल रहे हैं। उक्त लोग गरीबों से 30000 से लेकर 50000 की दक्षिणा वसूल रहे हैं। कन्नौज के पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने खुद एक वीडियो जारी कर कथित की पोल खोलने का आरोप लगाया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला छिबरामऊ क्षेत्र का है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: कन्नौज में युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सरकार की गरीबों के लिए चल रही आवास योजना में प्रधान और सचिव इस योजना का लाभ लेने के लिए खुलेआम गरीबों से 30000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद अब पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार खानपुर ग्राम पंचायत (खानपुर गांव) निवासी अनुपम नाम की अनुसूचित जाति की दिव्यांग महिला ने आवास योजना के लिए आवेदन किया था। पात्र होने के बावजूद उसको अपात्र कर दिया गया।  पात्र महिला अनुपम ने ग्राम प्रधान सत्यदेव से फोन पर पूछा कि मुझे अपात्र क्यों किया गया, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने बात करते हुए कह रहा है कि अगर आवास योजना का लाभ लेना है तो दक्षिणा देनी पड़ेगी। महिला ने पूछा कि की कितनी तो प्रधान ने कहा कि 30000।  प्रधान ने कहा कि लोग 50000 तक देते हैं।  लाभ लेना है तो दक्षिणा तो चढ़ानी पड़ेगी तभी तुमको ढाई लाख मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: कन्नौज में अनियंत्रित डीसीएम से टकराई पिकअप, 2 की मौत, 10 घायल

इसके बाद महिला ने  ग्राम पंचायत अधिकारी कसवा संजीव कुमार से फोन पर बात की तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने महिला से कहा कि अगर पात्र होना है तो प्रधान जी से बात कर लो। 

कन्नौज के पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने खुद एक वीडियो जारी करते हुए खोली है और साफ-साफ शब्दों में कहा है कि अगर इस पात्र महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है तो फिर इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी मैंने पूरा मामला कन्नौज जिला अधिकारी महोदय के संज्ञान में ला दिया है।
 










संबंधित समाचार