Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में एसओजी ने गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़,जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना जसराना पुलिस ने उड़ीसा से कैंटर में टूटे हुए कांच के नीचे छुपा कर लाये जा रहे गांजा के पैकेटो को बरामद कर दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फिरोजाबाद: एसओजी व थाना जसराना पुलिस टीम ने शनिवार की रात्रि में दो शातिर मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से उडीसा से तस्करी कर लाया जा रहा 80 लाख रुपए का गांजा (Ganja) बरामद किया है. बरामद गांजा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पूर्व खपाने की योजना थी. पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दोनो को जेल भेजा है.
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस (Police)अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी अनुज कुमार राणा व थाना प्रभारी जसराना अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर लाल कैंटर टाटा को मुस्तफाबाद रोड से पकड़ा है. पकड़ी गई गाड़ी में काँच की बोरियों (टूटा हुआ स्क्रैप) में छिपाकर ले जाए जा रहे अवैध गाँजा 170.806 किलोग्राम सहित दो अभियुक्तों सुनील कुमार यादव पुत्र सूरज पाल निवासी ग्राम नगवाई थाना जलेसर जनपद एटा व बसन्त कुमार पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम नगवाई थाना जलेसर जनपद एटा को गिरफ्तार किया है
यह भी पढ़ें |
BJP Leader Shot Dead: फिरोजाबाद में BJP नेता की हत्या के बाद लोगों में अब भी भारी आक्रोश, जानिये ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें: बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा को पास कराने का झांसा, गैंग के 14 शातिर गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि बरामद हाई क्वालटी अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रूपये है. गिरफ्तार अभियुक्त Police को भ्रमित करने के लिये गाँजे को काँच की बोरियों (टूटा हुआ स्क्रैप) में छिपाकर ले जा रहे थे
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में पेट्रोल का केन लेकर पानी की टंकी पर चढ़े पिता-पुत्री, जानिये क्या हुआ आगे
यह भी पढ़ें: शादी के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा, जानिये क्या हुआ केंद्र पर
अभियिक्त गाँजे की खेप को अवैध तस्करी हेतु उडीसा से जनपद एटा ले जा रहे थे. मादक तस्कर सुनील पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में जनपद कासगंज के थाना सोरों से जेल जा चुका है. अभियुक्त उडीसा से कम कीमत 1800 से 2000 रुपए प्रति किलो पर लाकर उच्चस्तरीय कीमत 10 से 15 हजार रूपये प्रति किलोग्राम विक्रय कर युवा पीढी को नशे का आदी कर रहे थे.