उत्तर प्रदेश: फौजी ने हत्या के बाद पत्नी के शव को ट्रैक्टर से कुचला, पुलिस थाने पहुंचकर दी सड़क हादसे की सूचना
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक खौफनाक वारदात का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर फौजी को गिरफ्तार किया है, जिसने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर वारदात को छिपाने के लिए उसे सड़क दुर्घटना दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। मगर, पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वारदात में फौजी का साथ देने वाले पिता और चाचा को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने लिया ये एक्शन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र निवासी मनोज उर्फ मोनू नाम के फौजी ने अवैध संबंधों के शक के चलते 3 अप्रैल को अपनी पत्नी आकांक्षा की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके चलते हत्यारे फौजी ने षड्यंत्र के तहत इस हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाते हुए पुलिस को गुमराह करना चाहा था।
दरअसल, 3 अप्रैल 2024 को थाना मीरापुर में एक्सीडेंट का एक मुकदमा लिखवाया था, जिसमें तहरीर दी गई की एक पति-पत्नी मोटरसाइकिल से जा रहे थे उनका ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में पत्नी की ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई। वहीं, पति मिलिट्री हॉस्पिटल मेरठ में एडमिट हो गया है।
यह भी पढ़ें: अंबेडकर नगर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की निर्मम हत्या,
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर में सुनार को लूटा, गोली मारी
पुलिस ने जब इसकी बहुत डिटेल में जांच की गई और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो शक हुआ। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एंबुलेंस कर्मियों के बयान से बात सामने आई कि यह एक्सीडेंट नहीं, मर्डर था।
पुलिस ने जब इस मामले में गंभीरता से जांच-पड़ताल करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो घटना से पर्दा उठ गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति मनोज उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की, तो सारा मामला दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना मीरापुर पुलिस ने हत्या के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।