सोनभद्र: वृद्ध महिला की सिर कूचकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक वृद्ध महिला की सिर कूचकर हुए हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला.
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में महिला अपराध से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के सोनभद्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को एक वृद्ध महिला की सिर कूचकर हुए हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब जाकर आरोपी देवर और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है।
शव की पहचान कनहरा निवासी बूटुआ देवी के रूप हुई
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
घटना के बार में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि 27 अक्टूबर को क्षेत्र के ठाकुर मोड़ के पास जंगल में एक वृद्ध महिला का शव पाया गया था। शव की पहचान कनहरा निवासी बूटुआ देवी (65) के रूप में की गई थी।
मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया था और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। काफी तलाशी के बाद हत्या के आरोपी देवर रामदास जायसवाल व उसके पुत्र पारसलाल जायसवाल को दबोचा गया है।