Uttar Pradesh: अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी, सड़क हादसे में मृतकों के परीजनों से की मुलाकात
अमेठी में गांव भरेथा में सड़क हादसे में हुई 6 लोगों की मौत को लेकर उनके परिजनों को शोक संवेदना और मदद का आश्वासन देने पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
अमेठीः गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी अमेठी के भरेथा गांव में पहुंची हैं। यहां उन्होनें 20 जनवरी को सड़क हादसे में हुई मृत 6 लोगों के परिजनों से मिलीं।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, 50 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने परिजनों से मिलकर उन्हें हर तरीके की मदद का आश्वासन दिया है। उन्होनें पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है आपकी हर तरह की मदद की जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सांसद सोनिया गांधी को घटना के बारे में बताया तो वह तुरंत ही मृतक परिजनों से मुलाकात करने के लिए निकल पड़ी।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: पुलिस अधीक्षक ने सुनी पीड़ितों की समस्याएं, लापरवाही पर संबंधित थानाध्यक्षों को लगाई फटकार
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि और राष्ट्रीय सचिव केएल शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, अजय कुमार उर्फ लल्लू ,आराधना मिश्रा, नरेंद्र मिश्र सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता अमेठी के गांव हथकिला पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।