Uttar Pradesh: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा: पांच लोगों की मौत, तीन घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पिलुआ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से दो मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा (फाइल)
हादसा (फाइल)


एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पिलुआ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से दो मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एटा-दिल्ली मार्ग स्थित पुराना थाना पिलुआ के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने एक मोपेड और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार महिपाल (61) और मोटरसाइकिल सवार हुकुम सिंह (50), उनकी पत्नी देवी (48) और बेटे बॉबी (25) की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा गंभीर हालत में आगरा रेफर किए गए कार चालक पुष्पेंद्र (28) की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महिपाल के पुत्र की कल शादी थी और वह खरीदारी के लिए बाजार गए थे, जबकि हुकुम सिंह पिलुआ स्थित एक मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | UP: एटा में किशोर को बचाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूबे, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, भतीजा लापता

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।










संबंधित समाचार