Uttar Pradesh: गोरखपुर में SSP ने तीन पुलिसकर्मियों पर लिया बड़ा एक्शन
यूपी के गोरखपुर में एसएसपी ने गुरुवार को तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज गुरुवार को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप मे तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने थाना गीड़ा पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निलंबित किए गए पुलिसकर्मी उ0नि0 अजय राज यादव, कां0 जितेन्द्र यादव, कां0 आशीष वर्मा हैं। ये सभी पुलिसकर्मी 3 दिसंबर को थाना गीड़ा क्षेत्र में हुई एक घटना में अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाए गए।
यह भी पढ़ें |
UP Police Transfer: गोरखपुर में बड़े पैमाने पर दरोगा- इंस्पेक्टरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
जानकारी के अनुसार अमटौरा गांव में दो दिन से चल रहे रास्ते के विवाद में मंगलवार को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है।
पीड़ित परिवार और गांव के लोगों ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को बताया कि घटना के पहले पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण घटना घटी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: लेखपाल व कानूनगो की कार्य प्रणाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी कार्यशैली में उदासीनता और स्वेच्छाचारिता देखी गई। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।