Uttar Pradesh: यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, दो बोगियों के खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल इलाके से मंगलवार को गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर लोगों के एक समूह ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के दो डिब्बों की खिड़की के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव


अयोध्या:  जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल इलाके से मंगलवार को गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर लोगों के एक समूह ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के दो डिब्बों की खिड़की के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक सोनू कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे पटरी (ट्रैक) के बायीं ओर खड़े कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया, जिससे दो बोगियों की कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गये।

यह भी पढ़ें | Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशियों से फिर टकराई, फ्रंट पैनल क्षतिग्रस्त

उन्होंने बताया कि आरपीएफ के ‘एस्कॉर्ट’ ने इसकी जानकारी अयोध्या कैंट आरपीएफ पोस्ट को दे दी, हालांकि ट्रेन अपने गंतव्य लखनऊ की ओर तेज गति से गुजर गई।

घटना के बारे में बात करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( एसएसपी) अयोध्या आर के नैय्यर ने बताया, 'जांच के दौरान यह पाया गया कि रविवार को स्थानीय निवासी नान्हू पासवान की बकरियों का एक झुंड वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मर गया था, इसी घटना के कारण ट्रेन को निशाना बनाया गया।'

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: अहमदनगर में प्रदर्शन के बाद पथराव में दो लोग घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

एसएसपी ने बताया, 'हमने नान्हू पासवान और उसके दो बेटों अजय और विजय को गिरफ्तार कर लिया है।'

एसएसपी ने कहा, ''घटना में कोई घायल नहीं हुआ और ट्रेन बिना रुके गुजर गई।''










संबंधित समाचार