Uttar Pradesh: गाजियाबाद के एसपी का कड़ा एक्शन, 17 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी निलंबन की गाज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद में 17 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरने वाली है। एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की सिफारिश बड़े आधिकारियों से की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गाजियाबाद में 17 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी निलंबन की गाज (फाइल फोटो)
गाजियाबाद में 17 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी निलंबन की गाज (फाइल फोटो)


गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एसपी ने क्षेत्र में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत 17 पुलिसकर्मियों  निलंबन की गाज गिर सकती है। एसपी एम मुनिराज ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की सिफारिश की है। इन पुसिलकर्मियों पर काम में लापरवाही करने का आरोप लगा हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसपी एम मुनिराज की सिफारिश के बाद आईजी के आदेश पर इन 17 पुलिस वालों को नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ी है। हर दिन किसी ना किसी इलाके में गोली चलने, लूटपाट और अन्य तरह के अपराधों का मामला सामने आ रहा है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गाजियाबाद में पेड़ पर फंदे से लटका मिला पति-पत्नी का शव, आत्महत्या या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसपी एम मुनिराज ने जिन पुलिस वालों के निलंबन की सिफारिश की है, उसमें ज्यादातर पर ऑनड्यूटी लापरवाही बरतने का आरोप लगा है

मालूम हो कि इससे पहले भी गाजियाबाद में मार्च महीने में 17 पुलिसकर्मियों को ऑनड्यूटी लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था। इनमें से 3 दारोगा  भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Crime in Ghaziabad: 'निर्भया' की चीख से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, 5 दरिंदों ने किया युवती से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड










संबंधित समाचार