Uttar Pradesh: पत्नी के चरित्र पर था शक, फेंका तेज़ाब मिली 10 साल की सज़ा
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर की एक अदालत ने एक महिला के चरित्र पर शक होने पर उसके ऊपर तेजाब फेंकने के जुर्म में उसके पति को 10 वर्ष के कारावास सज़ा सुनाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![फेंका तेज़ाब मिली 10 साल की सज़ा](https://static.dynamitenews.com/images/2023/09/29/uttar-pradesh-there-was-doubt-on-wifes-character-threw-acid-got-10-years-sentence/6516661cd325d.jpg)
नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर की एक अदालत ने एक महिला के चरित्र पर शक होने पर उसके ऊपर तेजाब फेंकने के जुर्म में उसके पति को 10 वर्ष के कारावास सज़ा सुनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह की अदालत ने आरोपी सोनू को अपनी पत्नी लता पर तेज़ाब से हमला करने का दोषी पाया और 10 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई तथा 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें |
Noida: थाना परिसर कर्मचारी आवास में एक महिला ने की आत्महत्या
अधिवक्ता नितिन त्यागी ने बताया कि पीड़िता फेस दो थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी और उसके पति सोनू को उसके चरित्र पर शक था।
उन्होंने बताया कि 2017 में सोनू ने लता के ऊपर तेजाब फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें |
Triple Talaq in UP: नोएडा में महिला ने पति पर लगाया ‘तीन तलाक’ देने का आरोप, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर थाना फेस दो पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था।