Uttar Pradesh: बरेली में वकील को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
बरेली शहर के एक वकील को जान से मारने तथा उसके घर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: शहर के एक वकील को जान से मारने तथा उसके घर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने शुक्रवार को बताया कि वकील जयपाल सिंह की हत्या करने तथा उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी गब्बर समेत चार लोगों के खिलाफ बरेली शहर के सीबीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है ।
बताया जाता है कि जयपाल सिंह कई मुकदमों में गब्बर के खिलाफ पैरवी कर रहे हैं जिसकी वजह से वह जयपाल सिंह से चिढ़ता है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बरेली में पत्नी ने पति पर नाक काटने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
सीबीगंज के ठिरिया ठाकुरान निवासी जयपाल सिंह भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के रिश्तेदार हैं।
भाटी ने बताया कि गब्बर उर्फ शिवकुमार क्षेत्र में रंगदारी वसूलता है। 15 अगस्त को जयपाल के छोटे भाई अजयपाल सिंह जब गांव के स्कूल में ध्वजारोहण कर रहे थे तब गब्बर और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर गब्बर और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जयपाल का आरोप है कि कुछ दिन पहले गब्बर और उसके साथियों ने उनकी कार पर गोलीबारी की थी और अब उनकी हत्या करने तथा उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। उनकी शिकायत पर सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
बरेली: अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित
सूत्रों ने बताया कि सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीबीगंज थाना प्रभारी की भूमिका की जांच कराने और जयपाल को सुरक्षा दिलाने की मांग की है ।