Uttar Pradesh: रामपुर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत, दो घायल
रामपुर जिले के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामपुर: रामपुर जिले के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना भोट क्षेत्र में संकरा गांव निवासी आले हसन के घर में उनके और पड़ोसियों के कुल पांच बच्चे खेल रहे थे, तभी एक कच्ची दीवार बच्चों पर गिर गई जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गये।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जिनमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP: कोहरा बना काल.. आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोगों की दर्दनाक मौत