Uttar Pradesh: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, कुएं में डूबने से मां-बेटे की डूबकर मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में कुएं में गिरे अपने पांच वर्षीय बेटे को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई, इसमें दोनों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में कुएं में गिरे अपने पांच वर्षीय बेटे को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई, इसमें दोनों की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद ने बताया कि सेंदुर गांव निवासी श्याम दास की पत्नी ललिता देवी (28) शनिवार दोपहर घर के सामने बने कुएं पर गई थी तभी उसका पांच वर्षीय बेटा भी वहां आ गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
प्रसाद ने बताया कि अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया, बच्चे को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई, जिससे दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोग दौड़कर कुएं के पास पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे।
उन्होंने बताया कि पति श्याम दास ने लोगों के सहयोग से पत्नी और बेटे के शव को बाहर निकाला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: देर रात अनियंत्रित होकर पलटी जेसीबी, एक व्यक्ति की मौत व एक घायल