Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा, नदी में नहा रहे दो युवकों की मौत
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में एक वृद्ध के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद नदी में नहा रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले जा सके। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में एक वृद्ध के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद नदी में नहा रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले जा सके।
यह भी पढ़ें |
Sultanpur Accident: सुल्तानपुर में बाइक से जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों की मौत, परिवार में कोहराम
पुलिस सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी पिंटू (34) और अंबेडकरनगर के बड़यामाफी निवासी मंशाराम (35) सोमवार को प्रतापपुर निवासी मघ्घू (65) के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। दाह संस्कार के बाद पिंटू व मंशाराम नदी में नहाने लगे।
यह भी पढ़ें |
सुल्तानपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा.. 2 दरोगा की मौके पर ही मौत, दो घायल
उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गये। स्थानीय गोताखोरों ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव के नदी से निकाले। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।