Uttar Pradesh: जालौन में सड़क हादसे में ट्रक चालक व सहायक की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
जालौन जिले में एक ट्रक ने सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक और उसके सहायक की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जालौन: जालौन जिले में एक ट्रक ने सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक और उसके सहायक की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जालौन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि एक ट्रक रविवार तड़के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के गांव ततारपुर के पास से गुज़र रहा था, जहां पर पहले से एक खाली ट्रक खड़ा था। घटनास्थल कुठौंद थाना क्षेत्र के तहत आता है।
यह भी पढ़ें |
उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकनिक मनाने जा रहे तीन छात्रों और पांच टीचरों की मौत
उन्होंने बताया कि माल से भरे ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। गौतम के मुताबिक, टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक शेख हुसैन (28) व सहायक मान सिंह (25) ट्रक के केबिन में फंस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि टक्कर लगते ही सड़क पर खड़े ट्रक का चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध युवक की मौके पर दर्दनाक मौत.. विरोध में दो घंटा रोड जाम
अधिकारी के मुताबिक, राहगीरों की सूचना पर थाना कुठौंद पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को केबिन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।