Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी मूल के दो अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की बीटा-2 थाना पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की बीटा-2 थाना पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा पुलिस ने अवैध पटाखों के गोदाम पर मारा छापा ,दो लोग गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीटा-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उप-निरीक्षक अमरपाल सिंह सोमवार रात गश्त पर थे, तभी उन्हें क्षेत्र में स्थित कासा ग्रांड सोसायटी के एक फ्लैट में कुछ विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
मिश्रा के मुताबिक, उप-निरीक्षक ने क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर फ्लैट पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि फ्लैट से दक्षिण अफ्रीकी मूल के विलियम कईके और यूसुफ अहमद को गिरफ्तार किया गया, जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे।