उत्तर प्रदेश: तालाब खुदाई के दौरान खोदे गये गड्ढे में डूबने से दो बालकों की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में तालाब की खुदाई के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबने से सोमवार को दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


सहारनपुर: जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में तालाब की खुदाई के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबने से सोमवार को दो बालकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगोह कोतवाली के बहादुर नगर गांव में तालाब निर्माण के दौरान उसकी तलहटी में खुदे गहरे गड्ढों को ठेकेदार ने नहीं भरा था। उन्होंने बताया कि इन गड्ढों में बरसाती पानी भर गया था और इन्हीं में से एक सात फुट गहरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों को मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

जैन ने बताया कि आज पांच बच्चे तालाब में नहा रहे थे उसी दौरान दो बच्चों अरमान (8 साल) और हुसैन (14 साल) की तालाब की तलहटी में खुदे एक गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें | यूपी में दर्दनाक हादसा, सहारनपुर में तालाब में डूबकर बच्चे की मौत

 










संबंधित समाचार