UPTET की परीक्षा बनी मजाक, जगह-जगह फर्जीवाड़ा..जौनपुर में भी हुआ कांड

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित UPTET-2018 की परीक्षा मजाक बनकर रह गयी। लंबी-चौड़ी डींगे हांकने वाली सूबे की सरकार औऱ इसकी पूरी मशीनरी एक अदद परीक्षा भी कायदे से नही करा पा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..



जौनपुरः शहर के 52 सेंटरों में आयोजित UPTET की परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों में भारी गड़बड़ी देखने को नजर आई है। यहां के नेहरू बाल उद्यान इंटर कॉलेज में टीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा अधिकरियों ने एक मुन्ना भाई को परीक्षा हॉल से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को केंद्र व्यस्थापक ने पुलिस के हवाले कर दिया है। उल्लेखनीय है कि टीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को हर केंद्र पर तैनात किया था।   

यह भी पढ़ेंः UPTET की परीक्षा में युवती का दुस्साहस .. एग्जाम के बाद घर ले गयी OMR शीट, दर्ज हुआ मुकदमा    

 

 

यह भी पढ़ें | UPTET की परीक्षा में बड़े सॉल्वर गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़, 6 को दबोचा

इसे देखते हुये 52 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंध किये गये थे। इसी बीच नेहरू बाल विद्यान इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी पंकज कुमार के नाम पर अजय कुमार नाम का एक मुन्ना भाई पेपर दे रहा था, जिसे केन्द्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने आरोपी को जेल में डाल दिया है।      

यह भी पढ़ेंः UP टीईटी-2018 की परीक्षा में मोबाइल लेकर पहुंचा अभ्यर्थी.. STF कर रही निगरानी  

 

पुलिस हिरासत में आरोपी फर्जी परीक्षार्थी

 

यह भी पढ़ें | UP STF ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः UPTET की परीक्षा में बड़े सॉल्वर गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़, 6 को दबोचा  

जिला विद्यालय निरीक्षण बृजेश मिश्र ने बताया कि पूरे शहर में शांतिपूर्वक परीक्षा कराई गई पर नेहरू बाल उद्यान इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक ने बताय कि अभ्यर्थी पंकज कुमार यादव के स्थान पर अजय कुमार यादव नामक लड़का परीक्षा दे रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। पुलिस को यह भी शक है कि कहीं आरोपी की सॉल्वर गैंग से साठ-गांठ न हो इसके लिये आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि UPTET की निगरानी के लिये सीएम योगी ने विशेषतौर पर UPSTF को परीक्षा केंद्रों में तैनात किया था। इसके बावजूद इन परीक्षा केंद्रों में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे अपराधी इतने शातिर निकले कि इन्होंने इतनी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी और अगर एसटीएफ ने सतर्कता नहीं बरती होती तो ये परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर सफल हो जाते। यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर ग्रुप के छह सदस्यों को जहां मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार किया वहीं महाराजगंज में तो परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिये पहुंची एक युवती तो इतनी शातिर निकली कि वह परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के बाद OMR की शीट अपने साथ लेकर चली गई। इससे यहां परीक्षा नियंत्रक के हाथ-पांव फुल गये। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।










संबंधित समाचार