Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश भाजपाअध्यक्ष का दावा, गांव चलो अभियान में मंत्रीऔर सांसद गांवों में करेंगे प्रवास
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी के ‘गांव चलो अभियान’ के तहत प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्षों सहित अन्य जनप्रतिनिधि गांवों में प्रवास करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी के ‘गांव चलो अभियान’ के तहत प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्षों सहित अन्य जनप्रतिनिधि गांवों में प्रवास करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंह ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि सात फरवरी से शुरू हुए ‘गांव चलो अभियान’ के तहत 10 फरवरी तक प्रदेश के 47,500 गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें |
एयरपोर्ट पर अमित शाह को रिसीव किया विधायक प्रेम सागर पटेल ने.. क्या हैं इसके मायने?
उन्होंने बताया कि वह खुद और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अभियान के तहत गांवों में प्रवास करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रानीमऊ गांव (अयोध्या) और ब्रजेश पाठक बघौरा गांव (बाराबंकी) में 11 फरवरी रविवार को प्रवास पर रहेंगे।
भाजपा मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार चौधरी ने कहा कि पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश में ‘गांव परिक्रमा अभियान’ भी शुरू किया जा रहा है। प्रदेश की 50 हजार ग्राम सभाओं से संपर्क करने के साथ ‘ग्राम परिक्रमा अभियान’ की शुरुआत सोमवार 12 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुजफ्फरनगर के मोरना खंड शुक्रताल से करेंगे और जन चौपाल में भी सहभागिता करेंगे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: आयुष्मान कार्ड पर बोला केजीएमयू डॉक्टर- पीएम मोदी से कराओ इलाज
इसमें कहा गया कि भूपेन्द्र सिंह ने ‘गांव चलो अभियान’ के तहत प्रदेश में 1,72,000 स्थानों पर प्रवास का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में वार्डो के अतिरिक्त एक हजार तक की जनसंख्या वाले गांवों में एक कार्यकर्ता और उससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में दो या तीन कार्यकर्ता संगठन की योजनानुसार प्रवास करेंगे।
चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों से संपर्क और संवाद स्थापित करेंगे।