उत्तर प्रदेश: तीन बार से अधिक चालन कटने पर वाहन के लाइसेंस को किया जाएगा निलंबित
नोएडा पुलिस ने कहा है कि जिन वाहन चालकों के तीन बार से ज्यादा चालान काटे जायेंगे , उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: पुलिस ने कहा है कि जिन वाहन चालकों के तीन बार से ज्यादा चालान काटे जायेंगे , उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि तीन बार से ज्यादा जिन वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे उनके लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: रिक्शा चालक की निर्मम हत्या पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि ‘सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी’ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लगातार तीन से अधिक चालान कटने पर संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होने कहा कि यदि चालक ‘रेड लाइट जंपिंग’, ‘ओवर स्पीड’, ‘ओवरलोडिंग’, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या नशे में गाड़ी चलाना जैसे अपराध दोहराते हैं, तो वाहन का पंजीकरण भी निलंबित या रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Students Trapped in Lift: नोएडा में लिफ्ट में फंसे रहे दर्जन भर छात्र, अटकी रही सांसें, जानिये पूरा मामला