Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना, कल करवट लेगा मौसम

डीएन संवाददाता

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जतायी जा रही है, जबकि कल मौसम करवट बदल सकता है। पढिये डाइनामाइट न्यूज पर मौसम का ताजा अपडेट

कुछ जगहों पर गरज के साथ पड़ सकते हैं छींटे (फाइल फोटो)
कुछ जगहों पर गरज के साथ पड़ सकते हैं छींटे (फाइल फोटो)


लखनऊ: मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी लखनऊ के आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में भी ऐसा ही नजारा है। ऐसे में लखनऊ समेत आसापास के क्षेत्रों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि जिलों में आज गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े यूपी के दक्षिणी जिलों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के कारण बारिश भी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें | Weather alert: यूपी के इन जिलों में बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना

हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कल यानि शनिवार से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। आज बारिश की संभावनाओं के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद बनी हई है। हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और एक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्व तक आ रही है जिसके चलते प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश-तूफान की चेतावनी

अगले चार-पांच दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे मौसम में गर्मी बनी रह सकती है। 










संबंधित समाचार