उत्तर प्रदेश: महिला का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिया भेजा गया

डीएन ब्यूरो

प्रतापगढ़ के थाना अंतू की पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को एक महिला का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शव कब्र (फाइल)
शव कब्र (फाइल)


प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के थाना अंतू की पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को एक महिला का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) विद्यासागर मिश्रा ने शुक्रवार को बताया की थाना अंतू क्षेत्र के ईसीपुर गांव निवासी पप्पू पाल की शादी 17 वर्ष पूर्व सुनीता देवी के साथ हुई थी। दोनों को सात वर्ष की पुत्री है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

उन्होंने बताया कि ससुराल वालों के अनुसार सुनीता की गत 12 जुलाई को करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं, मृतका के भाई मनोज कुमार ने 23 जुलाई को थाने में शिकायत देकर पप्पू पाल के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव के आदेश पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर करिश्मा गुप्ता की मौजूदगी में ईसीपुर गांव में महिला का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें | छात्र की गला रेतकर हत्या, जंगल में मिली लाश

 










संबंधित समाचार