Uttar Pradesh: पत्नी से प्रताड़ित होकर युवक ने खाया जहर, मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी
पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना इलाके में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर कथित तौर पर जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीलीभीत: पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना इलाके में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर कथित तौर पर जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उसे उपचार के लिए बरेली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) दीपक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि जहर खाने के बाद युवक प्रदीप (26) का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और उसे बरेली स्थित अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्तें में ही उसकी मौत हो गई।
चतुर्वेदी ने कहा कि बरेली में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिवार से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि जहर एसपी आवास के बाहर नहीं खाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भदोही में भाजपा महिला मोर्चा की नेता ने जहर खाकर की आत्महत्या
इसके पहले पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा ने बताया था कि ‘‘सुनगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप ने जहर खा लिया। शनिवार को उसने उनके बंगले पर खुद आकर जहर खाने की सूचना दी थी और उसे कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।’’
पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी गयी है। सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस ने कहा कि युवक पहले कहीं और से ही जहर खाकर एसपी आवास के बाहर आया था और उसे बेसुध देख अस्पताल भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में सनसनी, 11वीं की छात्रा का शव आम के बाग में मिला
एसपी अतुल शर्मा ने भी आवास या आवास के बाहर जहर खाने की बात को गलत बताया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदीप ने करीब दो महीने पहले ईशा नाम की लड़की से शादी की थी और पत्नी कथित तौर पर उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी। प्रदीप के परिजन का आरोप है कि ईशा ने कुछ दिन पहले सुनगढ़ी थाने में प्रदीप के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी के फतेहपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, घरेलु विवाद में पेट्रोल डालकर पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया, मां की मौत, बेटी गंभीर
परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने दबाव बनाने के लिए थाना सुनगढ़ी पुलिस में शिकायत पत्र दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने पति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पीड़ित पति ने भी पत्नी के खिलाफ शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार पुत्रवधू और उसके मायके वाले मारपीट भी कर चुके थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी कचहरी के पास उनके बेटे प्रदीप की पुत्रवधू और उसके पिता व अन्य लोगों ने पिटाई की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजनों का आरोप है कि प्रदीप कई दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी।