उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिये पूरा विवरण
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बीच में रोकी गयी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिये नई तारीखों का ऐलान हो गया है। जानिये, पूरा विवरण
देहरादून: कोरोना महामारी के कारण रोकी गयी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने शनिवार को इसके बाबात आदेश जारी कर दिये हैं। हालांकि इसके लिये अभी विषयवार डेट शीट जारी होनी बाकी है, जिसका ऐलान जल्द कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: सड़क हादसे में चार की मौत
सरकार द्वारा जारी नये आदेश के मुताबिक राज्य में 20 से 23 जून के बीच उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवधि में राज्य की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं बोर्ड द्वारा करवाई जाएंगी। विषयवार डेटशीट भी शिक्षा विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा। 12 जून से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के भी आदेश जारी कर दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: सीएम के कड़े तेवर, कहा- किसी कीमत पर नही खुलने देंगे स्लॉटर हाउस
परीक्षा से पहले राज्य में 15 से 19 जून तक स्कूलों को सैनिटाइज कराया जाएगा। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते राज्य के कई स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था।