UBSE Result 2025: इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, यहां चेक करें परिणाम

डीएन ब्यूरो

यूबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। रिजल्ट चेक करने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड बोर्ड
उत्तराखंड बोर्ड


रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के अनुसार, परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे। इस बार परीक्षा परिणाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, जिसमें छात्र पहली बार अपने-अपने स्कूल पोर्टल पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।

रिजल्ट देखने के दो प्लेटफॉर्म:

छात्र-छात्राएं अपना परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे। साथ ही, इस साल से प्रत्येक स्कूल को एक विशेष पोर्टल भी प्रदान किया गया है, जहां छात्र अपने विद्यालय के पोर्टल से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल से रिजल्ट देखने में आसानी के साथ-साथ डेटा संग्रह और विश्लेषण भी बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड से बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिये वजह

बैठक में हुआ फैसला:

12 अप्रैल को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अलावा वर्ष 2024 की परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) के नतीजे भी एक साथ 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

परीक्षा और मूल्यांकन कार्य:

सचिव सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। राज्यभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 165 को संवेदनशील और 5 को अति संवेदनशील घोषित किया गया था। परीक्षाओं के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और अब परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें | वन पंचायत सम्मेलन 2025: जंगल से जन कल्याण तक कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल, ये दिया संदेश

छात्रों की संख्या:

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 2,23,403 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं में शामिल हुए।

तकनीकी तैयारियां पूरी:

बोर्ड ने तकनीकी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वेबसाइट और स्कूल पोर्टलों को उच्च ट्रैफिक को संभालने के लिए अपग्रेड कर दिया गया है, ताकि परिणाम जारी होते समय किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत न आए। सभी स्कूलों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड पहले ही प्रदान कर दिए गए हैं।










संबंधित समाचार